Chandigarh में School जा रही छात्रा से Bike Rider ने किया गंदा काम, बच्ची ने खुद Video बना की वायरल

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:49 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ चलती बाइक पर छेड़छाड़ करने वाले बाइक राइडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शाहनवाज उर्फ शानू के रूप में हुई है, जिसे मनीमाजरा के शास्त्री नगर से मोबाइल लोकेशन के आधार पर काबू किया गया। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

सेक्टर-40 में रहने वाली छात्रा ने घर से स्कूल जाने के लिए बाइक राइड बुक की थी। बाइक पर बैठने के बाद चालक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी काफी दूर तक एक हाथ से बाइक चलाता रहा और दूसरे हाथ से जांघ छू रहा था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। इस पर छात्रा ने आरोपी की हरकत का वीडियो बना लिया, जिसमें वह छेड़छाड़ करता साफ नजर आ रहा है। जब छात्रा ने बाइक रोकने के लिए कहा तो आरोपी ने मोटरसाइकिल की रफ्तार और तेज कर दी। छात्रा द्वारा दोबारा विरोध करने पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर, पीड़िता के परिवार का कहना है कि छात्रा ने जिस बाइक की बुकिंग की थी, उसकी बजाय आरोपी दूसरी बाइक लेकर पहुंचा था।

बुकिंग के बजाय दूसरी बाइक लेकर पहुंचा आरोपी
शिकायत के अनुसार, छात्रा द्वारा की गई बुकिंग में शाहनवाज नाम के व्यक्ति ने राइड स्वीकार की थी, जिसमें मोटरसाइकिल का नंबर उत्तर प्रदेश का था। छात्रा का आरोप है कि उसे लेने जो बाइक चालक आया, उसकी बाइक का नंबर अलग था। आरोपी के पास हिमाचल प्रदेश नंबर की बाइक थी। छात्रा को शक है कि इसी कारण आरोपी ने छेड़छाड़ की, क्योंकि रिकॉर्ड में उसने ओला/उबर ऐप पर वही बाइक बुक नहीं की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News