14 सालों में पांचवीं बार पारा 25 के पार, यहां देखें मौसम का हाल

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 14 वर्षों में यह पांचवीं बार है जब जनवरी माह में शहर का तापमान 25 डिग्री को पार कर गया है। पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड से रविवार को लोगों को राहत मिली। दिनभर मौसम सामान्य बना रहा। दोपहर 2 बजे के बाद बादल छंटते ही तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान 25 डिग्री को भी पार कर गया। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा, जिससे रातें सर्द हो गईं, लेकिन सोमवार को बादल छाए रहने से 2 दिन तक मौसम खराब रह सकता है।

बादलों के घिरने से पारा 9 डिग्री तक बढ़ा  

साफ मौसम में गर्म हवा आसानी से अधिक ऊंचाई तक पहुंच जाती है। इसके विपरीत, आकाश में घने बादल एक कम्बल की तरह काम करते हैं और गर्म हवा को ऊपर नहीं आने देते, बल्कि उसे जमीन की ओर भेज देते हैं। इसलिए, घने बादलों के होने पर पृथ्वी का तापमान हमेशा बढ़ता है, जबकि साफ मौसम में पृथ्वी से गर्म हवा वायुमंडल में उच्च स्तर तक पहुंचने के कारण तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होती है। रविवार को भी यही हुआ और घने बादलों के बावजूद एक ही दिन में शहर का तापमान 9 डिग्री बढ़ गया।

3 दिन से बारिश, मौसम खराब, बारिश की संभावना

फिलहाल सोमवार तक आसमान में बादलों के कारण बारिश की संभावना कम है, लेकिन मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों के कारण बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में गुरुवार तक मौसम खराब रहेगा। इस बीच बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है। तूफान के साथ 40 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी।

प्रदूषण का स्तर अभी भी ख़राब

शहर में प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब है। बद्दी में प्रदूषण ए.क्यू.आई. 309 का बेहद खराब स्तर चंडीगढ़ को भी प्रभावित कर रहा है। यही कारण है कि  रविवार को चंडीगढ़ ए.क्यू.आई. 300 रहा। सबसे खराब स्थिति सेक्टर-53 में रही, जहां प्रदूषण का स्तर 392 तक पहुंच गया। सेक्टर-22 में भी यह 383 के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। सेक्टर 25 के आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़कर 374 हो गया, जो कि शहर के बाकी हिस्सों की तुलना में बेहतर स्थिति है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News