Chandigrh के मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, जानें कैसा रहेगा आगे का हाल...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़: बुधवार से दो तीन दिनों के लिए शहर का मौसम कुछ हद तक फिर बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभका नया स्पैल पहाड़ों में तो अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार पैदा कर रहा है। लेकिन चंडीगढ़ समेत मैदानी इलाकों में बादलों के छाए रहने के साथ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। हालांकि मौसम ठंडा नहीं होगा और दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर ही रहेगा। मंगलवार को भी आसमान पर हलके बादल छाए रहे लेकिन न्यूनतम तापमान 27.4 और 10.9 डिग्री दर्ज हुआ।

इस बार सर्दी में 50 फीसदी कम बारिश
इस बार ठंड और कोहरा न पड़ने के साथ बारिश भी कम हुई है। इसकी वजह है कि सर्दियों में मौसम को ठंडा करने वाली हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ के स्पैल बेहद कमजोर थे। सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ के 9 स्पैल आए लेकिन सिर्फ 3 बार ही बारिश का मौसम बना। यही वजह है कि पहली जनवरी से अभी तक होने वाली औसत बारिश से 50 फीसदी कम पानी बरसा है। इस अवधि में अभी तक 28.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई जोकि औसत से आधी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News