रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास बनने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बूम बैरियर से गुजरना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पुननिर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके तहत कंपनी ने पंचकूला व चंडीगढ़ की तरफ बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके तहत यात्री टिकट पर दिए हुए क्यू. आर. कोड की मदद से ही प्लेटफार्म पर जा सकता है। ऐसे में अब प्लेटफार्म पर भीड़ होने की संभावना भी कम हो जाएगी और यात्री प्लेटफार्म पर जा सकता है, इसके साथ ही परिजन पैसेंजर को लेने या छोड़ने जाते हैं उन्हें एयर कॉनकोर्स पर ही इंतजार करना पड़ेगा। प्लेटफार्म जाने से पहले पैसेंजर को बूम बैरियर से होकर गुजरना पड़ेगा।

अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में रेलवे की तरफ से उन रेलवे स्टेशन पर यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर फुटफॉल रोजाना 20 हजार से अधिक होगा उन स्टेशन पर यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसके बाद धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा।

फुट ओवर ब्रिज का काम 70 प्रतिशत पूरा

यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के दोनों छोर पर 12 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज (एफ.ओ.बी.) एक कालका और दूसरा अंबाला छोर पर बनाया जाएगा। इन एफ.ओ.बी. का उपयोग यात्रियों द्वारा किया जाएगा और इन्हें पंचकूला व चंडीगढ़ स्टेशन भवन से भी जोड़ा गया। इन एफ.ओ.बी. के जरिए प्लेटफॉर्म से लिफ्ट और सीढ़ियों के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा। प्लेटफार्म पर वही यात्री व परिजन जा सकता है, जिसके पास रेलवे टिकट हो या फिर प्लेटफार्म टिकट हो। जिनके पास प्लेटफार्म टिकट होगा, वह परिजन एयर कॉनकोर्स में इंतजार करेगा, यही नहीं जिस यात्री की ट्रेन लेट होगी उसे भी प्लेटफॉर्म पर जाने की परमिशन नहीं होगी, वह एयर कॉनकोर्स में ही इंतजार करेगा। रेलवे की तरफ से 72 गुना 80 मीटर एयरकॉनकोर्स तैयारकिया गया और उसका फिनिशिग कार्य चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News