यात्रीगण ध्यान दें: कोहरे ने रोकी रफ्तार, कई ट्रेनें रद्द कुछ का बदला समय, पढ़ें क्या है शैड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 10:26 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): आगामी कोहरे के मौसम के दृष्टिगत रेलवे विभाग को अभी से चिंता सताने लगी है। उत्तर रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर दिसंबर से जनवरी 2020 के बीच करीब 90 ट्रेनों की एक लिस्ट जारी की है जोकि इस अवधि के दौरान प्रभावित रहेंगी। इस दौरान 45 ट्रेनें रद्द, 40 ट्रेनों के फेरों में कमी और कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। प्रभावित रहने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची इस प्रकार है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी लिस्ट रेलवे की वैबसाइट पर भी एक-दो दिनों में अपलोड हो जाएगी।

रद्द रहने वाली मुख्य ट्रेनें

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम  रद्द रहने की तिथि
14501 बठिंडा-जम्मू तवी एक्सप्रैस 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक
14502 जम्मू तवी-बठिंडा एक्सप्रैस 20 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक
22424 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रैस 22 दिसंबर से 26 जनवरी 2020 तक
22423 गोरखपुर-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रैस 23 दिसंबर से 27 जनवरी 2020 तक
12241/12242 चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक
14616 /14615 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रैस 21 दिसंबर से 25 जनवरी 2020 तक
14606 जम्मू तवी-हरिद्वार एक्सप्रैस 22 दिसंबर से 26 जनवरी 2020 तक
14605 हरिद्वार-जम्मू तवी एक्सप्रैस  23 दिसंबर से 27 जनवरी 2020 तक
19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रैस 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक
19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रैस 13 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस  19 दिसंबर से 3 फरवरी 2020 तक

 
इन मुख्य ट्रेनों के फेरों में की गई कमी                

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द रहने की तिथि
13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस अप 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसंबर 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 जनवरी 2020
13006  अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रैस डाऊन 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी और 1 फरवरी 2020
15211  दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रैस 18 और 25 दिसंबर 01, 08, 15, 22 और 29 जनवरी 2020
15212   अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रैस 20 और 27 दिसंबर 03, 10, 17, 24 और 31 जनवरी 2020

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News