मौसम दिखा रहा है अनूठे रंग, मई की गर्मी में सुबह-शाम हो रहा है हल्की ठंड का एहसास

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 10:44 AM (IST)

लुधियान(सलूजा): यदि हम पिछले बरसों की बात करे तों मई महीने में ऐस पहली बार देखने को मिल रहा है, जब बारिश दस्तक दे रही है और कभी कभी सुबह व देर रात के समय हल्की ठंडी का अहसास भी हो रहा है। इसकी एक बजह पश्चिमी चक्रवात का बार बार सरगर्म होना भी बताया गया है। मैसम माहिरो की माने तो इस बार मई 2020 नया इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा है।

मई महीने में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सैल्सियस के बीच रहता है और बारिश 20 मिलीमीटर तक ही होती है लेकिन इस बार तापमान पिछले वर्ष मई महीने की तुलना में कम ही रहा जबकि अभी तक इस चालू महीने के दौरान 34 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हो चुकी है। पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की प्रभारी डा. प्रभजोत कौर ने समय के बदले मिजाज संबंधी जानकारी सांझी करते हुए बताया कि पिछले वर्ष 2019 में मई महीने के दौरान नॉर्मल 23 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई थी। 18 मई 1970 की बात करे तें उस समय अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस था। 18 मई 2020 की बात करें तो अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले 24 घंटे में स्थानीय नगरी में मौसम का मिजाज खुष्क ही बना रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News