पंजाब के इस जिले में Powercut,सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:09 PM (IST)
बस्सी पठाना (राजकमल) : पटियाला जिले के अधीन आते इलाका बस्सी पठाना में बिजली कट लगने की सूचना है। 220 केवी सब-स्टेशन बसी पठाना के सहायक इंजीनियर हरशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18.12.2025 (दिन वीरवार) को 220 केवी सब स्टेशन बस्सी पठाना के 66 केवी बसबार की मेंटेनेंस होने के कारण ग्रिड के अधीन चल रहे 11 केवी नानक दरबार कैटेगरी-1, 11 केवी सिटी बस्सी कैटेगरी-1, 11 केवी महादियां ए.पी., 11 केवी तलाणियां ए.पी., 11 केवी फिरोजपुर ए.पी., 11 केवी बाग सिकंदर यू.पी.एस., 11 केवी रोजा शरीफ कैटेगरी-1, 11 केवी माता रानी कैटेगरी-1, 11 केवी आई.टी.आई. कैटेगरी-1, 11 केवी नंदपुर ए.पी., 11 केवी कैरो ए.पी., 11 केवी भंगुआ ए.पी., 11 केवी सिवदासपुर ए.पी., 11 केवी कलेरां ए.पी., 11 केवी करीमपुरा ए.पी., 11 केवी रामगढ़ मोजां ए.पी., 11 केवी भुच्ची ए.पी., 11 केवी नौगावां ए.पी., 11 केवी थाबलां ए.पी., 11 केवी किशनपुरा यू.पी.एस., 11 केवी खेड़ीभाईकी यू.पी.एस. फीडर तथा 66 केवी अत्तेवाली और 66 केवी नंदपुर कलौड़ की सप्लाई सुबह 09:00 बजे से शाम 05:0 बजे तक बंद रहेगी।

