जालंधर से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की जीत लगभग तय

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 01:00 PM (IST)

जालंधर:  पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। इसकी गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की जीत लगभग तय है। इस समय तक पहले नंबर चन्नी चल रहे हैं उन्हें 3,37,603 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सुशील रिंकू 1,99,856, तीसरे नंबर पर पवन सिंह टीनू, 1,80,113 व चौथे नंबर पर के.पी. सिंह 56,791 को वोट मिले हैं। 

इन उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला 

लोकसभा क्षेत्र जालंधर से अधिकतर उम्मीदवार ऐसे हैं जो एक पार्टी छोड़कर दूसरी और तीसरी पार्टी में शामिल हुए हैं। इसमें पहले स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू हैं, जो मौजूदा सांसद के तौर पर टिकट छोड़कर बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी के वर्तमान उम्मीदवार पवन टीनू पहले इस निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। अकाली दल से पहले वह बसपा में थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News