पाकिस्तान को कैप्टन का न्यौता कबूल नहीं, कहा पहले कैप्टन आएं

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भारत के अंदर करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण संबंधी 26 तारीख को होने वाले प्रोग्राम में पाकिस्तान असेंबली के स्पीकर और अपने दोस्त चौधरी परवेज इलाही को प्रोग्राम में आने के लिए आमंत्रित किया। उधर इलाही ने यह कहते हुए इस बुलावे को इनकार कर दिया कि पहले कैप्टन पाकिस्तान आए फिर वह इस प्रोग्राम में आएंगे। यहीं नहीं परवेज इलाही ने उल्टा कैप्टन को ही 28 नवंबर को पाकिस्तान में रखे जाने वाले काॅरिडोर के निर्माण में आने के लिए आमंत्रित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन ने कैबीनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह सोढी से परवेज इलाही को इस प्रोग्राम में आने के लिए आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार 28 नवंबर के प्रोग्राम के  लिए पहले ही पंजाब के कैबीनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को न्यौता भेज चुकी है। उधर सिद्धू ने भी इस प्रोग्राम में जाने के  लिए हां कर दी है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान की तरफ से मिले न्यौते पर कैप्टन क्या करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News