सोशल मीडिया पर फिर छाया छोटा सिद्धू...एक Post ने भावुक किए फैंस
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 01:08 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर दिवंगत पंजाबी गायक Sidhu Moosewala की हवेली से एक नया वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को एक बार फिर भावुक कर दिया है। इस वीडियो सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई छोटा शुभदीप की है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है। छोटे शुभदीप को हवेली में ट्रैक्टर चलाते देखा जा रहा है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर ‘छोटा सिद्धू’ ट्रेंड करने लगा और पूरे इंटरनेट पर धूम मचा दी।

करीब 2 महीने बाद Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने पंजाबी में कैप्शन लिखा- “रास्ता लंबा है, तो थकना क्यों? भगवान परखता है, तो रुकना क्यों?” (ਲੰਮੇ ਪੈਡੇ ਨੇ, ਥੱਕਣਾ ਕਿਉ ਰੱਬ ਪਰਖਦਾ, ਅੱਕਣਾ ਕਿਉ)। इस पोस्ट ने सभी फैंस को और भी भावुक कर दिया।
वीडियो में शुभदीप हरे रंग के एक छोटे ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई देते हैं। ट्रैक्टर के आगे सिद्धू मूसेवाला की बड़ी तस्वीर लगी है। इस दृश्य ने प्रशंसकों को पुराने दिनों की याद दिला दी और कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा, “ये बच्चा नहीं, विरासत है।” वीडियो के वायरल होते ही लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं और एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला की यादें ताज़ा कर रहे हैं।
कमेंट्स की लगी झड़ी:
वीडियो अपलोड होते ही कमेंट्स की झड़ी लग गई। फैंसे तरह-तरह के कमेंट्स किए, जैसे की...
- जल्दी वड्डा हो पुत्त मरन तो पहलां इक वार सिद्धू नूं फेर देखना ऐ।
- तबाही पर तबाही कभी नया गाना कभी छोटा सिद्धू की रील
- बा कमाल lyrics, बा कमाल आवाज पूरी टीम ने दिल जीत लिया।
- वड्डे ने हैटरां दे नाक च दम किता सी हुण छोटा वी आ गया।
- जिन्होंने यह गीत बनाया उन्हें सलाम सिद्धू भाई की याद ताजा हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

