पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले का मुख्यारोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 03:44 PM (IST)

जालंधरः अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां की हत्या मामले में जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुधवार को पुलिस ने हत्या मामले के मुख्यारोपी यादविंगर यादा को गिरफ्तार किया है।
यादविंदर यादा पर आरोप है कि उसने शूटरों को वारदात वाली जगह की रेकी करवाने अमृतसर में रिहायश का प्रबंध करवाने, शूटरों को हथियार बरामद करवाने और वारदात के बाद भेजने के लिए गाड़ी मुहेया करवाई थी। उक्त खुलासे पुलिस ने सिमरजीत सिंह जुझार से की पूछताछ दौरान किए है। पुलिस मुताबिक सिमरजीत सिंह जुझार ने बताया कि यादविंदर सिंह यादा उसका रिश्तेदार है। जुझार की पत्नी यादविंदर यादा की बहन है। यादविंदर यादा ने कनाडा में रहते सुक्खा दुनेके और सोनावर ढिल्लो के कहने पर यह रेकी की थी।
बता दें कि 14 मार्च को नकोदर के गांव मलिल्यां में कबड्डी कप के दौरान यह घटना हुई थी। संदीप नंगल कबड्डी कप में भाग लेने गया था, जहां पर किसी बात को लेकर युवकों से गहमागहमी हो गई और इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने संदीप पर करीब 12 फायर किए जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।