पंजाब हरियाणा हार्इकोर्ट में कोरोना की दस्तक, अब ये निकले Positive
punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 01:12 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब हरियाणा हार्इकोर्ट में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिट रवि शंकर झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
उक्त जानकारी हाई कोर्ट की वैबसाइट पर दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि चीफ जस्टिट 19 और 20 अप्रैल को कोर्ट में नहीं होंगे क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बता दें कि पिछले हफ्ते अलाहाबाद हार्इकोर्ट के 2 जज कोरोना पॉजिटिव निकले थे। शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यू.टी. प्रशासन ने वीकैंड लॉकडाऊन का ऐलान किया गया है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे के बीच किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को ही मंजूरी मिलेगी।