Farmer Protest: CM मान ने Tweet कर केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 01:59 PM (IST)
पंजाब डेस्क: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के चल रहे आमरण अनशन के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?
गौरतलब है कि किसान पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले एक महीने से अनशन कर रहे हैं। इस बीच डॉक्टर डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने कहा है कि डल्लेवाल जिस हालात से गुजर रहा है, इस बीच कुछ भी हो सकता है इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here