भांजे की गिरफ्तारी के बाद घिरे मुख्यमंत्री चन्नी, ‘आप’ ने बोला हमला

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 04:57 PM (IST)

चंडीगढ़: ई.डी. (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की तरफ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे को गिरफ्तार करने से विरोधियों की तरफ से हमले बोले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज राघव ने चड्ढा ने कहा है कि हनी-मनी और चन्नी एक ही हैं, हनी तो गिरफ्तार हो गया है और अब बारी चन्नी की है। रेत मामले का इसका सबसे पहले खुलासा आम आदमी पार्टी ने ही किया था। खुद आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हलका चमकौर साहिब के गांव जिंदा में इसका खुलासा करके लोगों सामने सच लाया था कि किस तरह जंगलात विभाग की जमीन पर चन्नी द्वारा शरेआम रेत की चोरी करवाई जा रही थी। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में गवर्नर को भी चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद गवर्नर ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को एक और झटका, इस विधायक ने मिलाया भाजपा से हाथ

चड्ढा ने कहा कि ई.डी. की रेड में चन्नी के भांजे के पास से 10 करोड़ रुपए कैश, 54 करोड़ की ऐंटरियां, 21 लाख रुपए का सोना, 12 लाख की रोलेक्स घड़ी, करोड़ों रुपए की जायदाद के कागज और करोड़ों की लग्जरी कारें पकड़ी गई हैं। चन्नी के भांजे की जो कंपनी है, जिस कारण ई.डी. की कार्यवाही चल रही है, उस कंपनी का रेवेन्यू 2019-20 में सिर्फ 18 लाख 77 हजार था पर रेड में 10 करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ, इससे साफ होता है कि यह सारा पैसा उन 111 दिनों में कमाया गया गया है, जब चन्नी मुख्यमंत्री बने। यदि चन्नी के एक भांजो ने 111 दिनों में इतनी बड़ी रकम इकट्ठी कर ली तो परिवार के बाकी सदस्यों ने क्या कुछ किया होगा। अगर भतीजे के पास बड़ी रकम है तो खुद चन्नी के पास कितनी होगी। यह तो सिर्फ 111 दिनों का ट्रेलर था, यदि उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाता तो फिर क्या होता।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

मुख्यमंत्री चन्नी कहते हैं कि हनी के साथ मेरा कोई लेना देना नहीं पर उसे मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के इलावा 10 कमांडो दिए गए, पायलट गाड़ीयां दीं गई अगर उसके साथ उनका कोई लेना देना नहीं है तो इतनी हाई सिक्योरिटी हनी को क्यों दी गई। चड्ढा ने कहा कि दो साल पहले भी चन्नी के परिवार पर रेत मायनिंग के आरोप लगे थे। जिस पर उन्होंने सफाई देते कहा थी कि वह दरबार साहिब में जा कर कसम खाने के लिए भी तैयार हैं कि उनका परिवार का कोई मैंबर रेत माफिया में शामिल नहीं है। सबसे पवित्र जगह जा कर भी चन्नी ने झूठ बोला। जो शख्स श्री दरबार साहिब में जा कर झूठी कसम खा सकता है, वह पंजाब का भला कैसे कर सकता है। चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सभी मामलो की जांच करवाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें : पोलिंग स्टाफ के लिए अहम खबर, इस दिन करवाई जाएगी रिहर्सल

आगे बोलते हुए चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस मेरे ऊपर पर्चा दर्ज करवाने की बात कर रही है पर पहले कम्युनल राजनीति करने के लिए कांग्रेस हाईकमान पर पर्चा होना चाहिए। जाखड़ ने खुद कहा है कि उन्हें इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया क्योंकि वह हिंदु हैं, लिहाजा कांग्रेस पर कम्युनल राजनीति करने के लिए मामला दर्ज होना चाहिए। पंजाब को बांटने वाली कांग्रेस हाईकमान की साजिश सफल नहीं होंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News