CM Mann का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ा एक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:39 PM (IST)
मोहाली: सोशल मीडिया पर एक कथित फर्जी वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री भगवंत मान की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इस मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है। वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ स्टेट साइबर सेल मोहाली में मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि ए.आई. तकनीक का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। स्टेट साइबर सेल ने जगमन समरा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, समरा फिलहाल ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह वीडियो कैसे तैयार किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

