National Player परमजीत कुमार को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र, इस विभाग में मिली नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़: मंडी में बोरिया उठाकर घर का गुजारा करने वाले परमजीत की मेहनत व किस्मत रंग लाई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत को खेल विभाग में नौकरी दी है। सी.एम. मान ने उसे नियुक्ति पत्र सौंपा है। बता दें कि परमजीत एक राष्ट्रीय खिलाड़ी है। पिछले दिनों परमजीत की एक वीडियो वारयल हुई थी जिसमें वह मंडी में बोरियां उठाता हुआ नजर आ रहा था। जिक्रयोग्य है कि सी.एम. मान ने भी वीडियो वायरल होने के बाद परमजीत कुमार के साथ मुलाकात की थी और उसका हौसला बढ़ाया था और उसे हॉकी का कोच बनाया था। 

PunjabKesari

परमजीत कुमार अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए मजबूर था जिसके चलते वह पल्लेदारी का काम करता था। बोरी लोड-अनलोड करने के लिए उसे 1.25 रुपए मिलते थे। परमजीत रोजाना 450 बोरियां उठाता था। 2004 में परमजीत को NIS, पटियाला में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षण केंद्र के लिए चुना गया था, और फिर 2007 में NIS, पटियाला में हॉकी के लिए उत्कृष्टता केंद्र के लिए चुना गया। परमजीत अंडर-16 और अंडर-18 हॉकी नेशनल में SAI की संयुक्त टीम का हिस्सा थे, जहां टीम ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अंडर-16 नेशनल में रजत पदक जीता था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News