मोहाली Firing में कबड्डी खिलाड़ी की मौत, टूर्नामैंट दौरान कुछ देर पहले ही मारी थीं गोलियां

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 08:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मोहाली जिले के सोहाना क्षेत्र में आयोजित हो रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से खेल जगत के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतक राणा बलाचौरिया की 10 दिन पहले ही में शादी हुई थी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोहाना में कबड्डी का एक बड़ा टूर्नामेंट चल रहा था, जिसमें भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। टूर्नामेंट के आयोजक और प्रमोटर राणा बलाचौरिया मैदान के पास मौजूद थे। इसी दौरान बाइक और कार में सवार होकर आए कुछ बदमाश वहां पहुंचे। आरोप है कि बदमाशों ने पहले फोटो खींचने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास गए और फिर अचानक उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर भगदड़ मच गई। दर्शक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलियां लगने से राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई। काफी प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कई नामी पंजाबी सिंगरों के आने का भी कार्यक्रम था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही यह वारदात हो गई, जिसके चलते पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो गया। घटना के बाद टूर्नामेंट को तत्काल रोक दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News