मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस पटियाला की चैकिंग के बाद बड़े स्तर पर लिया यह एक्शन
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 05:48 PM (IST)
पटियाला (बलजिंदर) : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले माह 19 अक्तूबर को सरकारी राजिंद्र अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया था। उसी दिन जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखकर काफी नाराज हुए थे। उस दौरान गंदी चादरें और अन्य व्यवस्थाएं बहुत ढीली पाई गई थीं। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद सर्किट हाउस के ज्यादातर स्टाफ को बदल दिया गया था, इनमें छोटे कर्मचारी भी शामिल थे।
आज जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है उनमें जगदीश माली पटियाला से बठिंडा, जगप्रताप स्वीपर पटियाला से बठिंडा, जसवीर सिंह माली पटियाला से लुधियाना, गुरदीप सिंह सीनियर वेटर पटियाला से लुधियाना, अशोक कुमार फ्रास पटियाला से लुधियाना, जीत कुमार फरास को पटियाला से लुधियाना, जरनैल सिंह सीनियर वेटर को पटियाला से लुधियाना, जसविंदर सिंह बेलदार को पटियाला से बठिंडा, हरमेश कुमार सफाई सेवक को पटियाला से बठिंडा, शिव कुमार हेड सीवरमैन को पटियाला से जालंधर ट्रांसफर किया गया है।
सर्किट हाउस के कर्मचारियों का पहले तबादला किया जा चुका है और अब इस सप्ताह फिर से मुख्यमंत्री का पटियाला फेरी बताया जा रहा है, जिसके लिए काफी तैयारियां चल रही हैं। अब सर्किट हाउस में आतिथ्य विभाग ने बठिंडा, लुधियाना और जालंधर से कर्मचारियों बदल कर सर्किट हाउस पटियाला में तैनात कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here