नशेड़ी माता-पिता द्वारा बच्चे को बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:19 PM (IST)
बुढलाडा (बंसल): नशे की पूर्ति के लिए पति-पत्नी ने अपने 6 महीने के जिगर के टुकड़े को बेच दिया था। बच्चे की मासी रितु वर्मा ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने बच्चे की तस्करी करने वाले माता-पिता, खरीदार और विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को आनंत आश्रम में भर्ती करवा दिया। जानकारी के अनुसार मौसी रितु वर्मा को जब इसकी जानकारी हुई, तो उसने अपनी बहन गुरमन कौर और जीजा संदीप सिंह के पास गांव खुडाल पहुंच कर बच्चे के बारे में पूछा पर वह जवाब न दे सके।
जोर देने पर उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने अपना बच्चा संजू और उसकी पत्नी आरती बुढलाडा को बेच दिया है और उसने इकरारनामा बाबत गोदनामा लिख लिया है। इस पर मासी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन गुरमन और जीजा संदीप सिंह की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्होंने बच्चे को बेच दिया और बच्चे की तस्करी की। इस पर पुलिस ने बच्चे को खरीदने-बेचने वाले माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्चे के पिता संदीप सिंह, माता गुरमन कौर और खरीदार संजू को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
उधर पंजाब केसरी और सोशल मीडिया पर इस मामले की खबर वायरल होने के बाद मामला पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के ध्यान में आने पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी को बच्चे को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए गए। इधर सी.डी.पी.ओ. हरजिंदर कौर ने सी.डब्ल्यू.सी. कमेटी की मदद से बच्चे की तलाश की और पुलिस को सूचित किया। डी.एस.पी. बुढलाडा सिकंदर सिंह चीमा ने बच्चे को बाल विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया। विभाग ने बच्चे को अनंत आश्रम, नथाना (बठिंडा) में भर्ती कराया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशबीर कौर उसकी निगरानी कर रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

