ट्रैक्टर से पैर फिसलने के कारण बुरी तरह फंसा बच्चा, पिता के सामने तड़पते हुए गई जान

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:51 AM (IST)

देवीगढ़ (नोगांवा): देवीगढ़ नजदीक गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब एक 15 साल के बच्चे की ट्रैक्टर पीछे लगे रीपर में आने कारण मौत हो गई। गांव के नंबरदार करमजीत सिंह ने बताया कि नायब सिंह पुत्र राम सिंह धान के खेत में अपने ट्रैक्टर के साथ पराली की कटाई कर रहा था कि उसका बेटा जशनप्रीत सिंह ट्रैक्टर के मगराट पर बैठा था।

अचानक बच्चे का पैर फिसल गया, जिस कारण बच्चा ट्रैक्टर के टायर के आगे गिर गया। उसके पिता ने ट्रैक्टर रोकने की बहुत कोशिश की परन्तु बच्चा रीपर में बहुत बुरी तरह फंस गया, जिस कारण पिता के सामने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News