खराब AQI के बीच खतरे में दिल्ली के Private Schools के बच्चे, 60 हजार फीस लेकिन...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिल्ली में AQI खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। वायु प्रदूषण ने बच्चों की सेहत को बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। अभिभावकों द्वारा बच्चों की सेहत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। इसी बीच स्कूल बच्चों को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर का एक बड़ा स्कूल जो कि एक महीने की करीब 60 हजार फीस हर छात्र से लेता हैं वह एयर प्यूरीफायर लगाने से इनकार कर रहा हैं। इसके साथ ही पुराने खराब हो चुके एयर प्यूरीफायर बदलने को भी तैयार नहीं हैं।

इस संबंध में स्कूल की ही एक टीचर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उनका कहना है कि भारी फीस लेने के बाद भी स्कूल मैनेजमेंट बच्चों की बुनियादी स्वास्थ्य जरूरतों की परवाह नहीं कर रहा और बजट की कमी का बहाना बनाकर बेहतर एयर प्यूरीफायर लगाने से बच रहा है। पोस्ट में बताया कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से कहता है कि कक्षाओं में 30–45 के बीच AQI  रहता है पर जब स्टाफ ने इसे चैक किया तो  AQI 145 से 200 के बीच पाया गया। वहीं इसकी शिकायत करने पर अध्यापकों को फटकार लगाई गई। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी पाई जा रही है कि भारी-भरकम फीस लेने के बाद भी आखिर बच्चों को सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही। ये मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा कका विषय बना हुआ है और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

         


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News