Chandigarh में विद्यार्थियों से भरे Auto के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, मची भगदड़
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:47 PM (IST)
चंडीगढ़ (सुशील): स्कूल के बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो रिक्शा मलोया में एक कार से टकरा गया। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जिसमें कई विद्यार्थी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालकर सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल बच्चों की पहचान मलोया निवासी प्रक हार्दिक, झामपुर निवासी आरूषी, दिया और निशा, तथा मल्लोया कॉलोनी निवासी अंशु और अरहान के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर आया है, जबकि बाकी बच्चों को प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
जांच में खुलासा हुआ कि ऑटो चालक संतोष तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, कार चालक की पहचान जीवन लाल के रूप में हुई है। हादसे में कार को भी भारी नुकसान हुआ। टक्कर के बाद सेक्टर-39 से मल्लोया गांव की ओर जाने वाला रास्ता जाम हो गया। सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़े रहने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक बहाल कराया।

