कांग्रेस राज में राशन सड़ता  था, गरीबों के बच्चे भूख से मरते थे: तरुण चुघ

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था, गरीबों के बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज के गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी। आप आदरणीय श्री नरेंद्र  मोदी जी को लेकर आए। मोदी जी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए और आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है। देश के संविधान निर्माताओं ने तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब कांग्रेस सहित पूरा इंडी गठबंधन, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को देना चाहता है।

चुघ ने बताया कि हमारी मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में आदिवासी भाई-बहनों के उत्थान, गौरव व सम्मान के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं। जनसभा में उमड़ा ये जनसैलाब इसका प्रमाण है। आज पाकिस्तान के नेता, कांग्रेस के शहज़ादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं। लेकिन मज़बूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है। पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार और मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार। मोदी जी तो गरीबी का जीवन जीकर आए हैं। इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मोदी जी  के जीवन के  अनुभव से  ही हैं। जब आज मोदी जी लाभार्थियों से मिलते है , तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो। चुघ ने कहा कि जहां सरकारें भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है। पंजाब इसी स्थिति से गुज़र रहा है। टारगेट किलिंग हो रही हैं। माफिया दनदना रहे हैं। वित्तीय कर्जा लगातार बढ़ रहा है। सरकार गहरी रहस्‍यमय नींद में चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News