चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, लोगों को चाइना के सामान का बहिष्कार करने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चे द्वारा राष्ट्रीय चेयरमैन महंत रमेश आनंद सरस्वती तथा सचिव जुगल महाजन के नेतृत्व में हाल गेट के बाहर चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया तथा जमकर चाइना के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए महंत रमेश आनंद सरस्वती ने कहा कि चाइना बार-बार इंडिया से धोखा कर रहा है। भारतीयों को चाइना के सामान का मुकम्मल तौर पर बाई कार्य करना चाहिए। भारत सरकार को बाकी विदेशों से बातचीत करके चाइना के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए ताकि कभी भी चाइना भारत की तरफ सिर उठाकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पढ़ लिया है कि वह आज के बाद कोई भी चाइना का सामान नहीं इस्तेमाल करेंगे तथा जो सम्मान घर में रखा है उसको भी नष्ट कर देंगे। इस अवसर पर ताराचंद भगत एडवोकेट साइ किरण  केवल कृष्ण शर्मा तरसेम भोला इत्यादि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News