CIA Staff को मिली सफलता, भारी मात्रा में हथियारों सहित 3 काबू

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:26 PM (IST)

मोगा(आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गलत तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत किसी वारदात की योजना बना रहे अलग-अलग मामलों में शामिल तीन युवकों को सी.आई.ए. स्टाफ मोगा द्वारा काबू करके उनसे 8 देसी पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि डी.एस.पी. (आई.) सुखअमृत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह तथा सहायक थानेदार अशोक कुमार पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे। इस दौरान सहायक थानेदार अशोक कुमार को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नवगीत सिंह उर्फ नवी निवासी गांव तखानवध के पास नाजायज हथियार हैं। वह इस समय मेन जी.टी. रोड मोगा-बाघापुराना के गांव तारेवाला को जाती लिंक रोड पर बिजली ग्रिड के पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है, जिस पर पुलिस पार्टी ने उसे जा दबोचा और उसके पास से पकड़ी किट्ट बैग में से तलाशी लेने पर तीन देसी पिस्टल 32 बोर समेत मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस तथा 1 देसी पिस्टल 30 बोर समेत मैगजीन तथा एक जिंदा कारतूस कुल 4 देसी पिस्तौल बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साउथ मोगा में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच करने के बाद कथित आरोपी नवगीत सिंह उर्फ नवी ने कहा कि उक्त असला वह मनदीप सिंह उर्फ राजा निवासी गांव सैदोके से लेकर आया था। जिस पर उक्त मामले में नवदीप सिंह उर्फ राजा को भी नामजद किया गया और उसे काबू करके उसके पास से एक पिस्टल देसी 30 बोर समेत मैगजीन बरामद किया गया। इसी तरह सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सुखनदीप सिंह उर्फ बोबी निवासी गांव धूड़कोट कलां को काबू करके उसके पास से 2 पिस्टल देसी 30 बोर, एक पिस्टल देसी 32 बोर समेत मैगजीन बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना मैहना में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस तरह मोगा पुलिस द्वारा 8 देसी पिस्तौल बरामद किए गए। सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि सुखनदीप सिंह उर्फ बोबी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में 5 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के समय पता चला कि इनकी मुलाकात जेल में हुई थी और बाहर आने पर वह मध्य प्रदेश से असले लेकर आए थे, जिनका मकसद किसी वारदात को अंजाम देने के अलावा हथियारों की तस्करी करना भी था जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से ले रही है। कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News