CIA स्टाफ की कार्रवाई, चोरी के मोटरसाइकिलों, मोबाइल व अवैध हथियारों सहित 4 स्नैचर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:24 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में चोर लूटेरों और स्नैचरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में चोरी किए हुए 17 बिना नंबरी मोटरसाइकलों और लोगों से स्नैचिंग किए हुए 9 टच स्क्रीन मोबाइल फोनों के साथ चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी के 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने एएसआई साहिब सिंह के नेतृत्व में इंपोर्टेड अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर बलकार सिंह संधू और सीआइए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देशों अनुसार जब एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जब किले वाला चौक फिरोजपुर में मौजूद थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के आकाश पुत्र बसंत वासी बस्ती शेखा वाली और रोहित उर्फ मुन्नी पुत्र रूपा वासी इंदिरा कॉलोनी खाई फेमेंकी आते जाते राहगीरो से झपटी मारकर मोबाइल फोन छीन लेते है और मोटरसाइकिल चोरी करके आगे बेचते हैं , जिनके पास इस समय चोरी के मोटरसाइकिल और लोगों से स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन है ,तो पुलिस द्वारा तुरंत बताई गई जगह पर रेड करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे अलग-अलग जगह से चोरी किए हुए बिना नंबरी 17 मोटरसाइकिल और आते जाते राहगीरों से छीने हुए 9 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि पकड़े गए इन चोट लुटेरों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया है और पकड़े गए चोर लुटेरों से पूछताछ की जा रही है ।

एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि दूसरी और जब एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में थाना कुलगढ़ी की पुलिस गश्त और संदिग्श व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि गोरा उर्फ सोनू पुत्र जीत सिंह वासी लंगेआना ( अब बस्ती शेखां वाली फिरोजपुर शहर ) और बिट्टू पुत्र चमकौर सिंह वासी वडा घर थाना बाघा पुराना जिला मोगा मोटरसाइकिल चोरी करके आगे बेचने का धंधा करते हैं जो आज भी चोरी किए हुए मोटरसाइकिल आगे बेचने के लिए दाना मंडी फिरोजपुर फरीदकोट रोड पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में तुरंत बताई गई जगह पर रेड करके दोनों नामजद आरोपीयों को काबू करके उनके कब्जे में से 2 चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बरामद किए गए और इस बरामदगी को लेकर थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि सीआइए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस जब एएसआई साहिब सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की तलवंडी भाई के एरिया में चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सुखप्रीत सिंह उर्फ बूढ़ा, इकबाल शाह उर्फ खान , मेवा सिंह और लवप्रीत उर्फ शिवा पुत्र भूपेंद्र सिंह के पास अलग-अलग किस्म के इंपॉर्टेंट अवैध पिस्तौल हम जो आज भी ये सभी व्यक्ति कि पंजाब की i20 कर में सवार होकर गांव लंडे फाटक वाली साइट से जीटी रोड की ओर जा रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद व्यक्तियों को काबू किया गया है जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News