चोरी और स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:54 AM (IST)
फिरोजपुर : थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. रमन कुमार के नेतृत्व में चोर लुटेरा गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी किए हुए 5 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और स्नैचिंग के 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी सुखविंदर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. रमन कुमार के नेतृत्व में जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त करते हुए शहीद उधम सिंह चौक फिरोजपुर शहर में मौजूद थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि गुरप्रीत उर्फ निक्का पुत्र सरवन सिंह वासी जनता प्रीत नगर और गुरप्रीत उर्फ गुरी पुत्र रवि वासी बस्ती निजामुद्दीन मोटरसाइकिल चोरी करने और आते जाते राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने के आदि हैं जो इस समय चोरी किए हुए मोटरसाइकिल और छीने हुए मोबाइल फोन आदि बेचने के लिए मालवा खालसा स्कूल फिरोजपुर शहर के पास ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
इस गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई. रमन कुमार और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए नामजद आरोपियों को काबू किया गया जिनसे चोरी किए हुए 5 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और 4 स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन चोर लुटेरों को अदालत में पेश करके और पुलिस रिमांड लेकर इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

