CIA स्टाफ ने नाकाबंदी कर कार चालक को किया गिरफ्तार, अफीम सहित ये सामान बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 12:16 PM (IST)

बटाला(बेरी, गोराया, साहिल): सी.आई.ए. स्टाफ बटाला की पुलिस ने एक कार चालक को अढ़ाई किलो अफीम, एक रिवॉल्वर और कारतूसों सहित गिरफ्तार कर एवं अन्य युवक को इस मामले में नामजद कर उसे भी हिरासत में ले लिया है।
एस.पी. तेजबीर सिंह हुंदल और डी.एस.पी.डी. बटाला गुरिन्द्रबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि उनके नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज एस.आई. दलजीत सिंह पड्डा ने पुलिस पार्टी समेत सुक्खा सिंह मेहताब सिंह चौक से नाकाबंदी दौरान करेटा कार सवार व्यक्ति मनजिन्द्र सिंह उर्फ मन्न पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव घस को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर अढ़ाई किलो अफीम और एक रिवॉल्वर 32 बोर व 5 कारतूस समेत उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here