सीआईए स्टाफ को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 8 मोटसाईकल समेत 2 काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 04:46 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने चोरी के 8 मोटरसाईकल समेत दो व्यक्तियों गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुलजिमों को गिरफ़्तार करके अदालत में पेश करन संबंधी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

इस संबंधी जानकारी देते ऐस्स.पी. (आई) जगजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस की तरफ से गुप्त सूचना के आधार पर अड्डा दयालपुरा में नाकाबंदी दौरान मोटरसाईकल सवार साजन सिंह और अमरजीत सिंह निवासी को गिरफ़्तार किया है, जिन्होंने मिल कर एक गिरोह बनाया था। यह गिरोह मोटरसाईकल को चोरी करके आगे ग्राहकों को बेचने का कारोबार करते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान उक्त आरोपियों ने बताया कि यह मोटसाईकल चोरी के हैं, जितको वह बेचने के लिए जा रहे हैं। ऐस्स.पी. जगजीत सिंह ने बताया कि 4 चोरी किये मोटरसाईकल नहर से बरामद किये गए हैं जबकि 4 मोटरसाईकल उसके घर से निकले हैं। दोनों आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है, जिस दौरान चोरी के ओर मोटरसाईकलों की बरामदगी होने की आशा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News