सी.आई.ए. पुलिस के हाथ लगी सफलता, ट्रक सहित कथित तस्कर किया काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 05:39 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. कंवरदीप कौर के दिशा-निर्देशों अनुसार को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने बाहरले प्रांतों से अफीम लाकर बेचने वाले एक तस्कर को सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह के नेतृत्व में एक किलो 200 ग्राम अफीम के साथ काबू किया और हीरो हौंडा मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर आ रहे 2 व्यक्तियों को सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन शरणधीर सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जब डिफेंस कॉलोनी के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा वासी गांव बहक गुजरा (जीरा) घोड़ा ट्राला नंबर पीबी 04 वी/ 9847 पर बाहरले प्रांतों से अफीम लाकर बेचता है जो आज भी जीरा की ओर से अकीम लेकर आ रहा है, तो सी.आई.ए. पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद व्यक्ति को ट्रक के साथ काबू किया गया और तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई ।

उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पुलिस जब सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए ममदोट के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के लवीश कुमार पुत्र राकेश कुमार और गौरव कुमार उर्फ अजय कुमार हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं जो अपने मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर पर गांवो के रास्ते हुए होते हुए मामदोट की ओर आ रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी करते हुए गांव कड़मा मुकदमा के पास गढ़वा के पास नामजद दोनों व्यक्तियों को काबू किया गया और तलाशी लेने पर उनसे 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News