भारत-पाकिस्तान सीमा पर CIA टीम को मिली कामयाबी, हेरोइन की खेप बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:12 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : जिले की सीआईए स्टाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे गांव धनोआ खुर्द के एक घर से 4 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा रुपिंदर कौर निवासी गांव धनोआ खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में महिला तस्कर का बेटा गगनदीप सिंह फरार बताया जा रहा है।