Kangana Ranaut को थप्पड़  जड़ने वाली महिला जवान को लेकर CISF का बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 03:46 PM (IST)

पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर को लेकर CISF ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि  कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड है, जिसके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।  

सूत्रों अनुसार CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर का तबादला बेंगलुरू कर दिया गया है। फिलहाल कुलविंदर कौर सस्पेंशन पर चल रही हैं और उनके खिलाफ गठित SIT द्वारा जांच जारी है। बता दें कि 7 जून 2024 को हिमाचल के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थी। इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी, जिसके चलते कंगना से बदसलूकी की गई थी। मामले की कुछ वीडियो भी सामने आई थी  लेकिन थप्पड़ मारने का कोई वीडियो सामने नहीं आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News