Breaking: पंजाब में नगर कौंसिल और पंचायत चुनाव घोषित
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:15 AM (IST)

जालंधर (मनीष बावा): पंजाब में नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के चुनावों का बिगुल बज गया है। जारी हुुए नोटिफिकेशन के अनुसार चुनाव 1 से 15 नवंबर के बीच होंगे।
बता दें कि जिला जालंधर में गोराया, भोगपुर, बिलगा, शाहकोट, कपूरथला में बागोवाल, भुलत्थ, ढिल्लवां, नडाला और लुधियाना में मुल्लांपुर दाखा, साहनेवाल, माछीवाड़ा, मलोट में नगर परिषद के चुनाव होने हैं। इसी तरह, बठिंडा, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फरीदकोट, पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला, एस.ए.एस. नगर,पटियाला में उपचुनाव होंगे।