घोटाले मामले में नगर कौंसिल का बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों पर गिरी गाज
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:11 PM (IST)

नकोदर (पाली) : लाखों रुपए का बड़ा घपला कर वित्तीय नुक्सान पहुंचाने के मामले में नगर कौंसिल के अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 क्लर्कों को सस्पैंड करके 2 इंस्पैक्टरों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। इस घपले के चर्चा में आने से शहर में हलचल पैदा हो गई है। उक्त मामले बारे नगर कौंसिल नकोदर के प्रधान नवनीत ऐरी ने बताया कि हमें दो हफ्ते पहले गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अधिकारियों द्वारा लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। इस मुद्दे को गंभीरता के साथ लेते हुए ई.ओ. रणदीप सिंह उक्त मामले की जांच करने के हुक्म दिए। उक्त मामले में 5 मुलाजिमों को ट्रेस किया गया जो इस घपले में शामिल थे, जिन में तीन क्लर्क और दो इंस्पैक्टर शामिल हैं। उक्त 5 मुलाजिमों में क्लर्क अशोक कुमार, क्लर्क निर्दोष कुमार, क्लर्क जतिन्दर कपूर, और दो इंस्पेक्टर घनश्याम, इंस्पेक्टर योगराज शामिल हैं। जिनमें 3 क्लर्क अशोक कुमार, निर्दोष कुमार और जतिन्दर कपूर को ई.यो. रणदीप सिंह वैड़च की तरफ से ड्यूटी में लापरवाही, बरतने और वित्तीय नुक्सान पहुंचाने के आरोपों के अंतर्गत तुरंत रूप के साथ नौकरी से निरस्त कर दिया। जबकि दोनों इंस्पैक्टरों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here