पहलगाम आतंकी हमले का रोष, पूर्ण रूप से बंद रहा पंजाब का ये शहर
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:07 PM (IST)

कपूरथला (विपन महाजन): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद देश भर में रोष है। इसी तरह ही विरासती शहर के लोगो में द्वारा बड़े स्तर पर इस हमले की निंदा की जा रही है। इसके विरासती शहर में कई सामाजिक धार्मिक, राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा करने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गुरुवार को सुबह से 12 बजे तक पूरा शहर बंद रखकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
इससे पहले मॉल रोड से समूह संगठनों ने हमले के विरोध में एक आक्रोश मार्च निकाला जो शहर के भगत सिंह चौंक, सदर बाजार, अमृत बाजार, मच्छी चौंक, जलोखना चौंक से होते हुए अमृतसर रोड पर पहुंचा। जहां सैंकड़ो की संख्या में आतंकवाद के खिलाफ बैनर-पोस्टर लेकर लोग आक्रोश मार्च में शामिल हुए। इस दौरान आंतकवाद के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन करते हुए आंतकवाद का पुतला जलाया और आंतकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। निर्दोष हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाने पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का हमला निंदनीय व कायरतापूर्ण है। घटना से पूरा देश मर्माहत है। घिनौनी करतूत को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर पूरे देश को विश्वास है। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वक्ताओं ने कहा कि कायरतापूर्ण आतंकी घटना में जो शहीद हुए हैं, उनके प्रति गहरी संवेदना है। देशद्रोही शक्तियां जो पाकिस्तान व आईएसआई के इशारे पर काम कर रही हैं इनपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जरूरत है। सरहद पर आतंकी संगठन और उनके आकाओं को सबक सिखाने का समय आ चुका है। इस अवसर पर सुभाष मकरंदी,यश महाजन, चेतन सूरी,रणजीत सिंह खोजेवाल,जीया लाल नाहर,रमन मल्होत्रा,स्रवण गिल,कोमल सहोता,रोशन लाल सभरवाल, सुखजिंदर सिंह बबर,राजेश भास्कर लाली,सन्नी बैंस,एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा,अवि राजपूत,दीपक सालवन,मास्टर विनोद सूद,कुलदीप सिंह,संजीव थापर,ओमकार कालिया,दीपक मदान, मुकेश कशयप,अशोक माहला,एडवोकेट पीयुष मनचंदा,विजय खोसला,कुलदीप शर्मा,मिंटू गुप्ता,चरणजीत हंस आदि उपस्थित थे।
पुलिस प्रसाशन रहा मुस्तैद
कपूरथला बंद पूरी तरह सफल रहा। शहर में अमृत बाजार,सब्जी मंडी,सत्यनारायण बाजार,जटपुरा बाजार,मस्जिद चौंक,चोरबत्ती चौंक,फवारा चौंक बाजार बंद रहें। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया था। इस संबंध में जिला प्रशासन ने बंद को देखते हुए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। व्यापारिक संगठनों प्रतष्ठिानों के पूर्ण सहयोग कर शांतिपूर्ण बंद का समर्थन किया। डीएसपी डवीजन दीपकरण सिंह व एसएचओ विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी चप्पे चप्पे पर तैनात रही।
बंद शांतिपूर्वक रहा
गौरतलब है शहर बंद शांतिपूर्वक रहा,यह अच्छी बात है। लोगों ने शांति का परिचय दिया। लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को हक है,लेकिन वह शांतिपूर्वक होना चाहिए। बंद को लेकर लोगों ने शांतिपूर्वक रहने का संदेश दिया है। सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि आपसी भाई-चारा कायम रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here