पंजाब में होने वाले निकाय चुनाव में हो सकती है देरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में होने वाले निकाय चुनाव में 2 हफ़्तों की देरी हो सकती है। हालांकि राज्य चुनाव कमीशन की तरफ से यह चुनाव 13 फरवरी तक करवाए जाने का ऐलान किया गया था लेकिन इसके कांग्रेस सरकार अब फरवरी के आखिर तक चुनाव करवाने के बारे सोच रही है।

चाहे चुनाव को लेकर औपचारिक घोषणा का अभी इंतज़ार है लेकिन सरकार की तरफ से राज्य चुनाव आयोग  को एक चिट्ठी लिखी गई है। इस बारे पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान सुनील जाखड़ की तरफ से तो चुनावों को लेकर मीटिंगें भी शुरू कर दीं गई हैं। उनका कहना है कि पार्टी चुनाव कराने के लिए तैयार है और फरवरी तक यह चुनाव हो जाने चाहिए ।

उन्होंने कहा कि चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण के साथ जुड़े मुद्दे हैं और अलग -अलग समूहों के बीच मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। जाखड़ ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची बनाने की पूरी कवायद 15 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। भाजपा ने भी पंजाब के राज्यपाल को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए निकाय चुनाव स्थगित करने के लिए पत्र लिखा था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News