जालंधर के DC दफ्तर में भिड़े पति-पत्नी, चप्पलों से की धुनाई (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 06:13 PM (IST)

जालंधर(जतिंदर चोपड़ा): डी.सी. ऑफिस के दंगा पीड़ित ब्रांच में कार्यरत क्लर्क गुरपाल सिंह की पत्नी ने कार्यालय में आकर अपने पति पर किसी अन्य लड़की के साथ संबंध होने को लेकर कर हंगामा कर दिया।
इस दौरान गुस्साई पत्नी ने अपने पति की चप्पलों से भी पिटाई की।
विवाद के दौरान पति ने भी अपनी पत्नी को थप्पड़ मारे। करीब 15 मिनट चले हंगामे के बाद क्लर्क और महिला अलग-अलग वहां से चले गए।