पंजाब पुलिस और PRTC मुलाजिमों के बीच जमकर चले लात-घूसें, वायरल हुआ Video
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:54 AM (IST)

पटियालाः पटियाला में गत देर पंजाब पुलिस और पी. आर. टी. सी. के मुलाजिमों के बीच तीखी झड़प होने की ख़बर सामने आई है। दोनों गुटों के मुलाजिम के हाथापाई तक हो गए, जिसकी वीडियो भी सामने आई है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के मुलाजिमों की तरफ से एक -दूसरे को गालियां तक निकालीं गई। जानकारी मुताबिक पी. आर. टी. सी. की बस पटियाला से पिहोवा जा रही थी।
इस दौरान पंजाब पुलिस की तरफ से इस बस को रोक लिया गया। इसके बाद बड़ा हंगामा हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के मुलाजिमों की तरफ से एक -दूसरे के साथ धक्का -मुक्की के साथ तीखी बहस हो गई। मामला ज़्यादा बढ़ गया और दोनों तरफ मुलाजिम हाथापाई तक उतर आए।