Punjab Police और Gangster के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 10:49 AM (IST)

तरनतारन (रमन चावला):  गोइंदवाल के अधीन आते इलाके में बीती रात गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह विक्की की निशानदेही पर हथियार बरामद करने गई पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान विक्की के पैर में गोली लग गई।

जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को फतेहाबाद रेलवे फाटक पर कस्बा चोहला साहिब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विक्रमजीत सिंह विक्की को AGTF पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तरनतारन पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और हथियार बरामद करने के लिए ले गई। इसी बीच विक्की ने मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

मुठभेड़  संबंधी जानकारी सांझा करते हुए SSP अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस पार्टी आरोपी विक्रमजीत सिंह विक्की को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी। इसी बीच उसने मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें विक्की के पैर में गोली लगी। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News