बच्चों से नहर की सफाई कराना स्कूल को पड़ा महंगा, जारी हुआ नोटिस
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 01:51 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): सिधवां नहर के प्रदूषण का मुद्दा इन दिनों पूरी तरह गर्माया हुआ है। इसी बीच सराभा नगर स्थित एक स्कूल को बच्चों से नहर की सफाई करवाना महंगा पड़ गया है जिसे कूड़ा जलाने के आरोप में नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एन.सी.सी. एक्टिविटी के अंतर्गत स्कूल द्वारा बच्चों को सिधवां नहर में उतार दिया गया और उनसे वहां जमा कूड़े की सफाई करवाई गई लेकिन इस कूड़े को हटाने की बजाय आग लगा दी गई जिस पर चंद कदमों की दूरी पर जोन-डी ऑफिस में बैठे नगर निगम अधिकारियों की नजर पड़ी तो स्कूल के प्रबंधकों 25 हजार का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। इस संबंधी नोटिस जारी कर दिया गया है।
इसकी पुष्टि कमिश्नर शेना अग्रवाल ने की है। उन्होंने कहा कि कूड़ा जलाने के मामले में एन.जी.टी. द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां तक सिधवां नहर में प्रदूषण की समस्या का सवाल है, उसके मद्देनजर नगर निगम मुलाजिमों को रेगुलर चेकिंग करके कूड़ा गिराने वालों पर चालान काटने की कार्रवाई करने के लिए बोला गया है।