मंत्रिमंडल में फेरबदल पर मंडराने लगे हैं आशंकाओं के बादल
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी कुमार): पंजाब सरकार व कांग्रेस के स्तर पर बदले समीकरणों से मंत्रिमंडल में फेरबदल पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे हैं। चुनाव में कुछ महीने का समय रहने से पहले नेताओं की नाराजगी जोखिम का सबब बन सकती है। इसलिए हाईकमान भी फिलहाल किसी भी बदलाव के पक्ष में नहीं है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि यह केवल भ्रम फैलाया जा रहा है कि इसको या उसको निकाला जा रहा है।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खुद आश्वस्त किया है कि किसी के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर किसी को ऐसा लगता है तो वह सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क कर सकता है। अमरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि कभी-कभी मुख्यमंत्री के स्तर पर नहीं लेकिन अधिकारियों के स्तर पर किसी खास के खिलाफ कार्रवाई की पहल हो जाती है, उसके बारे में भी नेता सूचित कर सकते हैं। कांग्रेस का हर नेता चाहता है कि वह 2022 में जीत प्राप्त करे। रावत ने कहा कि सभी को आश्वस्त किया गया है कि किसी का भी अहित नहीं होगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here