Punjab में फिर से छाए संकट के बादल! जालंधर सहित इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:26 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में संकट के बादल फिर से छा गए हैं। दरअसल 2 दिन मौसम ठीक रहने के बाद आज देर शाम अचानक आसमान में फिर से बादल घिर आने से लोगों एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्योंकि मौसम का यह हाल देख उन लोगों की मुश्किलें फिर से वहीं की वहीं आकर खड़ी हो जाएंगी, जो पिछले कई दिनों से बाढ़ की मार झेल रहे हैं। जालंधर सहित कई इलाकों में फिर से तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिस कारण लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं। आसमान में काले बादल देख लोग एक बार फिर से घबराए हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि पंजाब के लोग पिछळे कई दिनों से बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं।
बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से हुई बरसात के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, पिछले 2 दिन बारिश न होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन आज फिर से बारिश शुरू होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं तथा पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति फिर से उत्पन्न होने की संभावना है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब के कई जिले बाढ़ग्रस्त होने से लोगों का जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है। लोग अपने-अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में रह गए हैं। किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं, तथा कईयों के पशु बाढ़ के पानी में बह गए हैं।