सीएम अमरेंद्र ने दिल्ली से पठानकोट नई फ्लाइट का स्वागत  किया

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 01:33 PM (IST)

पठानकोटः दिल्ली से पठानकोट के लिए नई फ्लाइट का आज केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने केक काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्वेत मलिक और विजय सांपला मौजूद रहे। इसके बाद  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के T-3 से फ्लाइट ने  उड़ान भरी और पठानकोट पहुंचने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने फ्लाइट का स्वागत  किया। 

PunjabKesari
देश की राजधानी को अब पठानकोट से हवाई रूट से जोड़ा गया। इसके लिए एयर इंडिया ने संयुक्त कार्यक्रम के तहत इस नई सुविधा की शुरुआत की है। अब हफ्ते में तीन बार एयर इंडिया का विमान दिल्ली से पठानकोट के बीच का सफर तय करेगा। एयर इंडिया का एटीआर एयरक्राफ्ट हफ्ते में तीन बार दिल्ली से पठानकोट के बीच उड़ान भरेगा। यह उड़ान हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भरी जाएगी।

PunjabKesari

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया का एआई 835 विमान दिल्ली से 9.55 बजे पठानकोट के लिए रवाना होगा और यह 11.30 बजे पठानकोट पहुंचेगा। वहीं एयर इंडिया का एआई 836 विमान पठानकोट से दिल्ली के लिए सुबह 11.50 बजे रवाना होगा और दिल्ली में 1.45 बजे पहुंचेगा। इस रूट पर विमान का किराया 2570 रुपए होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News