शादी वाले लड़के की बात सुन भावुक हुए CM मान, पढ़ें दिल को छू जाने वाली खबर

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा यहां नगर भवन में विभिन्न विभागों में नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई दी गई। नियुक्ति पत्र लेने वाले उम्मीदवारों को भी बोलने का मौका दिया गया। इसी बीच एक उम्मीदवार ने बताया कि परसो उसकी शादी है और आज उसे सरकारी नौकरी मिल गई है, जिससे उसका पूरा परिवार बेहद खुश है। इस खुशी के मौके पर उम्मीदवारों की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। 

PunjabKesari

उसने बताया कि उसकी मां का निधन हो चुका है और उसका सपना था कि मैं सरकारी नौकरी करूं, जो आज मुख्यमंत्री की बदौलत आज सच हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि  शादी से पहले ही साहा बंध जाता है और अगर वह शादी बता देते तो उसके घर ही नियुक्ति पत्र पहुंचा देना था।  मुख्यमंत्री ने उसकी जीवन साथी को बधाई दी । इस समारोह के दौरान कई अन्य उम्मीदवारों ने अपने दिल की बातें और अनुभव मुख्यमंत्री के साथ सांझा किए और सभी बेहद खुश नजर आए।

PunjabKesari

समारोह के दौरान एक लड़की ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनका गांव खरड़ हलके में है और आज तक गांव से किसी भी लड़की या लड़के ने बी. टेक नहीं किया क्योंकि लोगों सोचते थे कि बच्चों को इतना पढ़ाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। लड़की ने बताया कि उनके गांव में लड़कियों को ज्यादा पढ़ाया नहीं जाता और सब कुछ लड़कों के लिए रखा जाता है। उसके साथ की सभी लड़कियों की शादी हो चुकी है लेकिन उसके पिता का सपना था कि मेरे बच्चे अपने पैरों पर खड़े हों, जो आज पूरा हो गया है। लड़की की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मान ने उसके साथ फोटो खिंचवाई।  उन्होंने लड़की से कहा कि वह गांव वालों को बताए कि बेटा पैदा करने की जरूरत नहीं है, आज के समय में बेटियां ही काफी है। अन्य उम्मीदवारों ने भी भावुक होकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें साझा कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News