CM मान से मिली ‘कोरियन पंजाबन’! 18 साल से बोल रही शुद्ध पंजाबी

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 09:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने 10-दिवसीय विदेश दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंचे। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौरंगलाल दास से हुई। इस दौरान सोशल मीडिया पर मशहूर ‘कोरियन पंजाबन’ रिंजी किम उर्फ सिमरन कौर भी चर्चा में रहीं।

सिमरन कौर ने बताया कि उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और उन्होंने पूरी बातचीत CM मान से पंजाबी में की। उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाबी बोलना उनके ससुराल वालों ने सिखाया, इसलिए उनकी बोली बिल्कुल शुद्ध है। सिमरन और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, और पंजाब CM से उनकी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा।

मुख्यमंत्री मान इस दौरे में पंजाब और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश बढ़ाने पर खास ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए कई बैठकों का आयोजन किया गया, जिनमें उद्योगों को पंजाब में निवेश करने के अवसरों पर चर्चा हुई। सिमरन कौर अपने यूट्यूब चैनल पर पंजाबी जीवन-शैली और पंजाबी परिवार में रहने के अनुभव साझा करती हैं, जिससे विदेशों में पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

CM मान के साथ उद्योगपति संजीव गुप्ता, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और निवेश प्रमोशन टीम भी मौजूद थे। पंजाब सरकार मार्च में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करेगी, जिसके लिए देश-विदेश की कंपनियों को बुलाया जा रहा है।

हाल ही में जापान रोड शो में कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश की रुचि दिखाई। सरकार का कहना है कि अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश सुनिश्चित हो चुका है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य को वैश्विक उद्योगों का पसंदीदा स्थान बनाने के लिए सरकार स्थिर नीतियों और तेज़ फैसलों पर जोर दे रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News