CM मान ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 03:08 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। इस मौके पर पंचायत चुनाव, उच्च शिक्षा समेत राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक पंजाब राजभवन में हुई।
बताया जा रहा है कि बैठक अच्छे माहौल में हुई। बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल हुए। सेहत में सुधार के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की राज्यपाल से यह पहली मुलाकात है। इससे पहले पंजाब में पंचायत चुनाव से जुड़े प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी।