भाखड़ा में मरने वालों के परिवारों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 10:45 AM (IST)
बुढलाडा: हरियाणा सीमा के निकट भाखड़ा नहर में हाल ही में एक क्रूजर गाड़ी के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को राहत फंड से सहायता देने की घोषणा की।
इस संबंध में हलका विधायक प्रिंसिपल बुध राम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ध्यान में लाया कि उनके हलके बुढलाडा के गांव रिउंद कलां के एक ही परिवार के 3 सदस्यों तथा गांव ससपली की एक महिला की इस हादसे में मौत जबकि एक बच्चा अरमान बच गया था। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायल अरमान के इलाज के लिए 50,000 रुपए मुआवजे की घोषणा की है।