दिल्ली अध्यादेश संबंधी Punjab CM मान और केजरीवाल अब इस राज्य का करेंगे रुख
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:21 PM (IST)

जालंधर: दिल्ली सरकार को अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां करने के अधिकारों के विषय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरुद्ध और जनसमर्थन हासिल करने के मकसद से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 1 जून से अपना दौरा फिर से शुरू करने जा रहे हैं। केजरीवाल और भगवंत मान एक जून को चेन्नई (तमिलनाडु) जा रहे हैं जहां वे मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ मुलाकात करेंगे। अब तक दोनों नेता ममता बनर्जी समेत कई गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर चुके हैं।
1 जून को स्टालिन द्वारा केजरीवाल और भगवंत मान को समर्थन दिए जाने की संभावना है। इसी तरह 2 जून को केजरीवाल और भगवंत मान झारखंड के रांची शहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में हेमंत सोरेन को पूरी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाएगा और उनका समर्थन भी प्राप्त किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here