Hospital से छुट्टी मिलते ही Action में आए CM Mann, बुलाई मीटिंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं। सीएम मान ने कल सुबह यानी कि शुक्रवार (12 सितंबर) को एक मीटिंग बुलाई है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने (X) पर लिखा कि, ''वह बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल सुबह 11 बजे एक बैठक करेंगे। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के डिप्टी कमिश्निर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग में भाग लेंगे और सचिव एवं मुख्य सचिव चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर भाग लेंगे। मीटिंग में लोगों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, मुआवजे और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।''
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को आज फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है और सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं, जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल के डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक घर पर आराम करने की सलाह दी है। सीएम मान 5 सितंबर रात 8 बजे से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे और कई राजनीतिक नेता भी उनसे मिलने अस्पताल आए थे। आपको ये भी बता दें कि, सीम मान ने अस्पताल में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता भी की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here