चंडीगढ़ पर बिल केंद्र ने लिया वापस! CM मान ने किया ट्वीट
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:14 PM (IST)
चंडीगढ़ : केंद्र सरकार के संसद में चंडीगढ़ से जुड़ा बिल लाने की चर्चा को लेकर कल से पंजाब की राजनीति काफी गरमा गई थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि फिलहाल संसद के शीतकालीन सत्र में ऐसा कोई बिल नहीं लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिल वापस लेने और इसे संसद में न लाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पंजाब से जुड़ा कोई भी फैसला पंजाब के लोगों से सलाह किए बिना नहीं लिया जाएगा।

मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिल वापस लेने और इसे संसद में न लाने का फैसला किया है..उम्मीद है कि भविष्य में भी पंजाब से जुड़ा कोई भी फैसला पंजाब के लोगों से सलाह किए बिना नहीं लिया जाएगा..
CM मान ने ट्वीट किया, "मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिल वापस लेने और इसे संसद में न लाने का फैसला किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी पंजाब से जुड़ा कोई भी फैसला पंजाब के लोगों से सलाह किए बिना नहीं लिया जाएगा।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

